नैनीताल, सितम्बर 8 -- नैनीताल, संवाददाता। विधायक रामसिंह कैड़ा ने सोमवार को ओखलकांडा ब्लॉक के तुषराड़ में ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने लोनिवि व वन विभाग अधिकारियों के साथ तुषराड़ से पुटपुड़ी, भद्रकोट, छीड़ाखान तक प्रस्तावित मार्ग पर चर्चा की। विधायक कैड़ा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस मार्ग के दूसरे चरण की डीपीआर जल्द तैयार कर शासन को भेजी जाए, ताकि निर्माण कार्य में तेजी लाई जा सके। उन्होंने बताया कि पहले चरण को स्वीकृति मिल चुकी है। प्रस्तावित मार्ग का मिलान देवली-कोटली मार्ग से किया जाएगा। इसके बनने से एक दर्जन से अधिक गांव सीधे जुड़ेंगे और ब्लॉक मुख्यालय की दूरी ग्रामीणों के लिए 40 से 50 किमी तक कम हो जाएगी। ग्रामीणों की अन्य समस्याओं पर भी विधायक ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से फोन पर वार्ता क...