हल्द्वानी, नवम्बर 26 -- भीमताल। विधायक राम सिंह कैड़ा ने बुधवार को एक करोड़ तीन लाख की लागत से होने वाले डामरीकरण के कार्य का शिलान्यास किया। विधायक ने कहा भीमताल के बोहरकून, आमडाली, तल्ली ताल से भीमेश्वर मंदिर, ढूंढसिल मोटर मार्ग लंबे समय से क्षतिग्रस्त बना हुआ था। जिस कारण ग्रामीणों के साथ-साथ दूर दराज से भीमताल पहुंच रहे पर्यटकों को चलने और वाहन चलाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। वहीं मार्ग पर दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई थी। जिसके चलते समस्या को देखते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से डीपीआर बनवाकर शासन को भेजी गई। वहीं शासन से मोटर मार्ग पर डामरीकरण और सुधारीकरण के लिए एक करोड़ तीन लाख की स्वीकृति होने के बाद बुधवार को डामरीकरण के कार्य का शिलान्यास किया। यहां मंडल अध्यक्ष भाजपा कमल जोशी, सभासद प्रकाश चंदोला...