हल्द्वानी, अप्रैल 19 -- भीमताल। विधायक राम सिंह कैड़ा ने शनिवार को भीमताल विधानसभा क्षेत्र के लक्ष्मी खान से तल्ला रामगढ़ नथुवा खान तक 19 किलोमीटर मोटर मार्ग पर डामरीकरण के कार्य का लोकार्पण किया। विधायक कैड़ा ने बताया कि यह मार्ग लंबे समय से क्षतिग्रस्त था। बड़े-बड़े गड्ढे होने से दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ था। क्षेत्र के किसानों को अपनी उपज मंडी तक लाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जिसके चलते मार्ग पर डामरीकरण के लिए 3 करोड़ 94 लाख की स्वीकृति कराकर पूर्व में डामरीकरण का कार्य शुरू कराया गया। वहीं डामरीकरण का कार्य पूरा होने बाद शनिवार को लोकार्पण किया गया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष अंकित पांडे, कमलेश बिष्ट, मोहन बिष्ट, राकेश मेहता, लक्ष्मण मेवाड़ी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...