हल्द्वानी, नवम्बर 17 -- भीमताल। विधायक राम सिंह कैड़ा ने सोमवार को ओखलकांडा ब्लॉक के खजुरी, करायल आदि गावों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। वहीं संबंधित विभागीय अधिकारियों को फोन कर ग्रामीणों की समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई करने को कहा। विधायक ने कहा कि करायल से टकुरा वन चौकी तक मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त बना हुआ था, जिसे निजी संसाधनों से सही कर सोलिंग कार्य कराया जा रहा है और करायल से जमराडी तक डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है। इससे ग्रामीणों की समस्या दूर होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...