हल्द्वानी, मई 4 -- भीमताल। विधायक राम सिंह कैड़ा ने रविवार को झड़ गांव में स्कूल के कक्ष का लोकार्पण किया। जानकारी देते हुए विधायक राम सिंह कैड़ा ने बताया कि राप्रावि झडगांव के स्कूल में विद्यालय का कक्ष नहीं होने से छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जिसके चलते अभिभावकों ने भवन के निर्माण करने की मांग की गई। जिसके चलते विधायक निधि से पैसा स्वीकृत कराकर भवन निर्माण कार्य कराया गया। वहीं निर्माण कार्य पूरा होने पर रविवार को लोकार्पण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...