शाहजहांपुर, अप्रैल 20 -- शासन के निर्देशन पर जनपद में समाज कल्याण विभाग की ओर विभागीय योजनाओं के प्रचार प्रसार व लाभार्थियों को योजना से लाभान्वित किए जाने को ब्लाकों में कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। जिसके क्रम में तहसील पुवायां में अलग अलग तारीखों पर ब्लाकों में कैंप लगेगे। जिसमें समाज कल्याण, जिला दिव्यांगजन विभाग व महिला कल्याण विभाग की योजनाओं से लोगों को जोड़ा जाएगा। कैंपों में विधायक चेतराम बतौर मुख्यातिथि के रुप में रहेगे और सरकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करेगे। इसी क्रम में पुवायां ब्लाक में 22 अप्रैल मंगलवार, खुटार 26 मई सोमवार, बंडा 30 जून सोमवार व सिंधौली आठ जुलाई मंगलवार को कैंप सुबह दस बजे से लगाए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...