सिद्धार्थ, दिसम्बर 26 -- तुलसियापुर। विधायक विनय वर्मा ने गुरुवार को तुलसियापुर के एक निजी स्कूल में एक हजार गरीबों के बीच कंबल वितरण किया। साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी बाजपेयी की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। विधायक के हाथों कंबल पाकर गरीब, निराश्रित खुश हुए। उन्होंने कहा कि मैं गरीब और निराश्रितों की लड़ाई लड़ता रहूंगा उसके लिए मुझे चाहे जो भी करना पड़े पीछे नहीं हटूंगा। जनहित के न्याय के लिए हर जगह आवाज उठाने का प्रयास रहेगा। उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा करना पुनीत कार्य है। सेवा धर्म का निर्वहन कर उनका हक दिलवाना हमारी पहली प्रथमिकता है। इस दौरान एसडीएम विवेकानंद मिश्र, तहसीलदार प्रकाश सिंह, नायब तहसीलदार महबूब अंसारी, प्रदीप कमलापुरी, रामदास मौर्य, अनुपम शुक्ल, मयंक शुक्ल, अजय वरुण आदि मौजूद रहे।

ह...