महाराजगंज, सितम्बर 9 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। एनएच-24 फरेंदा के उत्तरी बाईपास फ्लाईओवर के नीचे सर्विस रोड निर्माण को लेकर महीनों से क्षेत्र में असमंजस का माहौल था। डिज़ाइन की खामियों से दुर्घटना का डर और दिक्कतें बढ़ रही थीं। क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र चौधरी की पहल और लगातार कोशिशों से आख़िरकार सभी पक्षों की सहमति से सुरक्षित और सीधे सर्विस रोड का प्रस्ताव तैयार हुआ है। इससे स्कूली बच्चों, अभिभावकों, दुकानदारों और आम नागरिकों को बड़ी राहत मिली है। एनएच-24 फरेंदा कस्बे के उत्तरी बाईपास फ्लाईओवर के नीचे बनने वाले सर्विस रोड की डिज़ाइन रोड काफी ऊंचाई और कई मोड़ों के साथ प्रस्तावित थी, जिससे ट्रैफिक और पैदल चलने वालों के लिए दुर्घटना का खतरा बढ़ गया था। आए दिन स्कूली बच्चे, अभिभावक, व्यवसायी और स्थानीय नागरिक परेशान रहते थे। इन चिंताओं को...