संभल, अप्रैल 26 -- जनपद में चल रहे टीडी (टिटनेस-डिप्थीरिया) टीकाकरण अभियान के तहत शुक्रवार को नवाब महमूद अंसारी गर्ल्स इंटर कॉलेज में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम को टीकाकरण करने से रोक दिया गया। टीम के सदस्यों ने आरोप लगाया कि स्कूल स्टाफ ने न केवल टीकाकरण से इनकार किया, बल्कि उनके साथ अभद्रता भी की। वहीं, स्कूल प्रबंधन और विधायक सदर नवाब इकबाल महमूद ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को नवाब महमूद अंसारी गर्ल्स इंटर कॉलेज में एएनएम और आशा कार्यकर्ता निर्धारित समय पर स्कूल में टीकाकरण के लिए पहुंचीं थीं, लेकिन स्कूल स्टाफ ने टीका लगाने से मना कर दिया। जब टीम ने कारण पूछा तो शिक्षक अभद्रता करने लगे। आरोप है कि हर बार स्कूल में टीम के साथ इसी प्रकार का रवैया होता है। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील कुमार त...