बुलंदशहर, जुलाई 14 -- बुलंदशहर सदर विधायक प्रदीप चौधरी ने सोमवार को विधानसभा क्षेत्र के संवलियन विद्यालय सूजापुर विकास खंड अगौता का औचक निरीक्षण किया। विधायक को कक्षा 8 के छात्र जमीन पर बैठे मिले। विधायक ने बताया कि कक्षा 4 की छात्रा पायल व छात्र मनीष से हिन्दी पढ़ने के लिए कहा गया। दोनों छात्र हिन्दी का एक शब्द भी नहीं पढ़ पाए। कक्षा 5 का छात्र उत्तम भी हिन्दी की किताब नहीं पढ़ पाया। कक्षा 6 का छात्र लोकेश भी हिन्दी की किताब का एक अक्षर अच्छे से नहीं पढ़ पाया। विधायक ने कह कि ऐसे शिक्षकों के खिलाफ विभाग द्वारा दंडात्मक कार्रवाई होनी चाहिए जो जिले के अन्य शिक्षकों के लिए नजीर बन जाए। विधायक ने बताया कि उन्हें बीआरसी के निरीक्षण में खंड शिक्षा अधिकारी अनुपस्थित मिलीं। विधायक के तीन बार फोन करने पर भी उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। इसकी शिका...