सीतापुर, सितम्बर 3 -- गोंदलामऊ, संवाददाता। गोंदलामऊ गांव में मंगलवार को भाजपा विधायक मनीष रावत की अध्यक्षता में जन समस्या निस्तारण शिविर का आयोजन किया गया। जनता पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्रांगड़ में आयोजित इस शिविर में क्षेत्र के लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं। ग्रामीणों द्वारा तेरवा गांव में पेयजल आपूर्ति की गंभीर समस्या के बारे में शिकायत की गई। जिसमे 2.86 करोड़ रुपये की लागत से तीन वर्ष पहले बनी पानी टंकी की पाइपलाइन में दर्जनों जगह लीकेज है। पाइपलाइन बिछाने के दौरान खोदी गई सड़कों की मरम्मत अभी तक नहीं होने की शिकायत की गई। स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति भी चिंताजनक है। तेरवा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र होने के बावजूद आसपास के कई गांवों के लोगों को रात में आकस्मिक चिकित्सा के लिए गोंदलामऊ या जिला मुख्यालय जाना पड़ता है। बिजली की समस्या भी गं...