बिजनौर, मई 9 -- गांव ढाकी साधो निवासी हेंसी की मौत के मामले में उसके पिता विनोद द्वारा चार अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर हत्या की शंका जताई है। थाना प्रभारी वीरेन्द्र सिंह ने तहरीर मिलने की पुष्टि की है। बताया जांच की जा रही है जांच के बाद उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी। मृतक हैसी के पिता विनोद कुमार क्षेत्रीय विधायक मनोज पारस के साथ थाने पहुंचे और उन्होंने थाना प्रभारी वीरेन्द्र सिंह से वार्ता की। उन्होंने कहना है कि मृतक हेंसी के शव को जिस तरह पेड़ पर लटकाया गया है उससे तो हत्या की आशंका अधिक हो जाती है। विनोद ने तहरीर देकर पुलिस से मांग की है कि उसके पुत्र हेंसी को चार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा साथ लेकर जाते हुए देखा गया है। गांव के पास स्थित सीसी टीवी कैमरे के फुटेज में एक मोटर साइकिल पर चार अज्ञात व्यक्ति गांव से निकलते हुए साथ देखे गए हैं। था...