सीतापुर, जुलाई 1 -- सीतापुर। परिषदीय स्कूलों की पेयरिंग को लेकर मिश्रिख के विधायक रामकृष्ण भार्गव ग्रामीणों के साथ बीएसए कार्यालय पहुंच गए। जहां पर उनके द्वारा बीएसए को मांग पत्र सौंपा गया। परिषदीय स्कूलों की पेयरिंग का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को मिश्रिख विधायक ग्रामीणों के साथ बीएसए कार्यालय पहुंचे। जहां पर उनके पेयरिंग को लेकर ग्रामीणों की मांग को बीएसए के सामने रखा है। बीएसए ने कहा कि किसी भी बच्चों को दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...