बदायूं, जून 19 -- बदायूं, संवाददाता। अमर ज्योति यूनिवर्स लिमिटेड कंपनी में जमा की गई गाढ़ी कमाई को लेकर लगातार निवेशक खुलकर सामने आ रहे हैं। बुधवार को शहर के दर्जनों पीड़ित लोग सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता के साथ पुलिस कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने एसपी सिटी विजयेंद्र द्विवेदी से मुलाकात की और अपनी पीड़ा साझा की। लोगों ने बताया कि किस तरह कंपनी ने भरोसा दिलाकर मोटी रकम जमा कराई और फिर अचानक दफ्तर बंद कर फरार हो गई। पीड़ितों ने पुलिस अधिकारियों से मांग की कि इस ठगी के जिम्मेदारों को जल्द गिरफ्तार किया जाए और उनकी जमा रकम वापस दिलाने की कार्रवाई की जाए। विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने भी पुलिस अधिकारियों से कहा कि यह गंभीर मामला है और इससे जिले की बड़ी आबादी प्रभावित हुई है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वह शासन स्तर तक मामले को उठाएंगे, ताकि पीड़ि...