लखीसराय, नवम्बर 10 -- मनीष कुमार, लखीसराय। विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में लखीसराय का मतदान संपन्न हो चुका है। 14 नवंबर को गिनती के बाद हार जीत का भी फैसला हो जाएगा। लेकिन मतदाता अभी से ही अपने विधायक से विकास की उम्मीद लगाए हैं। भला हो भी क्यों नहीं, पिछले सभी मतदान का रिकार्ड तोड़कर इस बार लोगों ने मतदान किया है। परिणाम आने के बाद लखीसराय एक नए दौर की ओर बढ़ रहा है। जनता ने अपना जनादेश दे दिया है जो अभी फिलहाल ईवीएम में बंद है, लेकिन 14 को यह सबके सामने आ जाएगा। लेकिन इससे पहले ही अब उम्मीदों का नया अध्याय शुरू हो चुका है। आने वाले पांच वर्षों में जिले के सामने सबसे बड़ी चुनौती केवल सत्ता परिवर्तन या अपने चहेते नेता को जीत दिलाना नहीं, बल्कि विकास और संतुलन की है। ऐसा विकास जो रोजगार दे, पलायन रोके, शिक्षा और उद्योग दोनों को मजबूत क...