बोकारो, अगस्त 24 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बोकारो की जनता को कांग्रेस की विधायक श्वेता सिंह दिग्भ्रमित कर यहां का औद्योगिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रही हैं। उक्त बातें भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति समिति सदस्य कुमार अमित ने बयान जारी कर कही है। उन्होंने कहा विस्थापित सहित बोकारो का हर वर्ग श्वेता सिंह के क्रिया कलापों से अचम्भित है। बीते 7 अगस्त को जब बोकारो उपायुक्त ने डीपीएलआर के साथ बैठक कर सेल को अपने अधिग्रहीत भूमि को पंजी 2 में म्यूटेशन कराने और शेष बचे विस्थापित गांवों को पंचायत का दर्जा देने के लिएआवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया तो दूसरे दिन हीं वो स्वंय समाहरणालय जाकर उपायुक्त बोकारो को फूलों का गुलदस्ता देकर बधाई दीं। उपायुक्त के इस कार्य का श्रेय लेते हुए अपनी पीठ भी स्वंय थपथपाईं और भोले भाले विस्थापित जनता से फूलों का ग...