बलरामपुर, जुलाई 2 -- अब पुरानी जगह वीर विनय चौके के पास ही फिर से संचालित होगा उप निबंधक कार्यालय बलरामपुर, संवाददाता। उप निबंधक कार्यालय व अधिवक्ताओं के प्रदर्शन व उनकी मांगों को लेकर बुधवार को सदर विधायक पल्टूराम ने मुख्यमंत्री के मुख्य सचिव संजय प्रसाद से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उप निबंधक कार्यालय को मंडी समिति से कलेक्ट्रेट व तहसील परिसर में स्थापित करने की मांग की। विधायक के मुलाकात के बाद मुख्य सचिव ने सम्बन्धि विभाग के प्रमुख सचिव व अधिकारियेां को रजिस्ट्री दफ्तर को मुख्यालय पर पुन: स्थापित करने का निर्देश दिया, जिसके बाद जिला प्रशासन बैकफुट पर आ गया। शाम पांच बजे जिलाधिकारी की ओर से जारी प्रेस नोट में कहा गया कि पुरानी जगह पर रजिस्ट्री दफ्तर का संचालन किया जाएगा। सदर विधायक पल्टूराम ने बताया कि उप निबंधक कार्यालय के स्थानांत...