खगडि़या, जुलाई 19 -- चौथम। एक प्रतिनिधि चौथम थाना क्षेत्र के अग्रहण गांव स्थित एक बासा से चौथम पुलिस ने शुक्रवार को स्वचालित ऑटोमेटिक सहित अन्य हथियार, कारतूस व खोखा बरामद कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार चौथम पुलिस को अग्रहण गांव में फायरिंग करने सूचना मिली। जिसके सत्यापन में चौथम थानाध्यक्ष अजीत कुमार, एसआई उदय मंडल व एएसआई अभिमन्यु कुमार पुलिस बलों के साथ अग्रहण गांव पहुंची। जहां गोली चलाए जाने की सूचना सत्य पाई गई। स्थानीय लोगों से जानकारी जुटाकर गांव के नरेश सिंह के बासा कि जब तलाशी लेने पहुंची तो पुलिस को आते देख अंदर से फायरिंग करते हुए दो बदमाश भागने में सफल रहे। नरेश सिंह बेलदौर विधायक पन्नालाल सिंह पटेल का भांजा बताया जा रहा है। बताया जाता है कि पुलिसिया तलाशी के दौरान पुलिस को उसी बासा से एक ऑटोमेटिक राइफल, एक देसी कट्टा, थ्री फ...