बुलंदशहर, दिसम्बर 5 -- सदर विधायक प्रदीप चौधरी के प्रस्तावों को शासन से स्वीकृति मिली है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होंगे। विधायक ने बताया कि मनोहरगढ़ी से बरारी संपर्क मार्ग के नवनिर्माण के लिए 57.44 लाख, नीमखेड़ा प्राइमरी स्कूल से ग्यासपुर संपर्क मार्ग नवनिर्माण के लिए 105.16 लाख, मांगलौर से सीसी रोड से रहमापुर स्यावली वाया पानी की टंकी मार्ग के नवनिर्माण के लिए 137.14 लाख, ग्राम लोहगरा से टांडा संपर्क मार्ग का नवनिर्माण के लिए 153.74 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है। इसके अलावा गांव जहरा औलीना रजवाना औरंगाबाद मार्ग के मरम्मत कार्य के लए 37.33 लाख, जौलीगढ़ से बिसुंधरा संपर्क मार्ग की मरम्मत को 38.31 लाख, ताजपुर से ढकौली संपर्क मार्ग की मरम्मत के लिए 66.80 लाख, मेरठ बदायूं मार्ग से याकूबपुर संपर्क मार्ग की मरम्मत को 80.74 लाख रुपये स्वीकृत हुए...