हजारीबाग, जुलाई 23 -- विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो के प्रयास से गोविन्दपुर के तोरोबार टोला में बिजली बहाल हो पाई। टोले का ट्रांसफार्मर कई दिनों से जला हुआ था। 100 केवीए का ट्रांसफार्मर अधिष्ठापित किए कुछ दिन हीं गुजरे थे कि पुनः ट्रांसफार्मर जल गया। इसके बाद विधायक ने बिजली विभाग के अधिकारियों से बात कर 200 केवीए का ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया। जिसका उद्घाटन विधायक ने फीता काटकर किया। इसके अलावा जोबर में भी विधायक ने ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया। इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष अजय मंडल, महादेव देहाती, जीतेन्द्र भास्कर, संतोष महतो, धीरज साव, प्रवीण कुमार, करण यादव समेत कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...