मुंगेर, मई 30 -- मुंगेर, निज संवाददाता । मुंगेर विधायक प्रणव कुमार ने पटना में नगर विकास एवं आवास मंत्री से मुलाकात कर नगर निगम क्षेत्र की जर्जर हो चुकी कई सड़कों का पुननिर्माण कराने का अनुरोध किया था। अंतत: विधायक का प्रयास रंग लाया। सरकार ने 3 करोड़ 30 लाख की प्राक्कलित राशि से तीन सड़कों के निर्माण को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करते हुए टेंडर के लिए तकनीकी अनुमोदन भी प्रदान कर दिया। विधायक ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 31 में विजय साह के घर से राजो सहनी के घर तक तथा रामपुकार सिंह के घर से सहनी घाट एवं माधव बाबू के घर से कंकर घाट तक पीसीसी सड़क का निर्माण 92 लाख 16 हजार की लागत से होगा। जबकि वार्ड नंबर 38 में मकससपुर काली स्थान से पुरानीगंज स्कूल तक पीसीसी सड़क का निर्माण 2 करोड़ 01 लाख 45 हजार की राशि से होगा। जबकि वार्ड नंबर 38 ...