रांची, जुलाई 4 -- खलारी, प्रतिनिधि। खलारी के गुलजार बाग में कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा के निर्देशन और सक्रिय प्रयासों से शुक्रवार को नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। ट्रांसफार्मर लगने से गांव में बिजली आपूर्ति पुनः सुचारू रूप से स्थापित हो गई है। पिछले कई दिनों से ट्रांसफार्मर जलने और बिजली कटौती के कारण ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन विधायक को समस्या की जानकारी मिलते ही तत्काल कार्रवाई करते हुए नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया गया। ट्रांसफार्मर लगने के क्रम में मौके पर उपस्थित विधायक के प्रतिनिधि विक्की सिंह, जावेद अंसारी, राजेश गोप, इकबाल खान, जुगेशर राम और अन्य ग्रामीणों ने बताया कि विधायक सुरेश बैठा का यह प्रयास गांव के विकास और जनकल्याण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। ग्रामीणों ने विधायक के इस प्रयास ...