सिमडेगा, नवम्बर 20 -- बानो, प्रतिनिधि। तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया के प्रयास से प्रखंड के डुमरिया में गुरुवार को नया ट्रांस्फार्मर लगाया गया। जिसका उद्घाटन झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष तुरतन गुड़िया एवं मुखिया लुथर भुंईया ने संयुक्त रुप से फिता काटकर किया। ट्रांस्फार्मर लगने से लोगों ने राहत की सांस ली है। बताया गया कि गांव में लगा ट्रांस्फार्मर पिछले छह माह से खराब पड़ा था। ट्रांस्फार्मर खराब होने से पुरा गांव अंधेरे की गिरफ्त में था। साथ ही ग्रामीणों को भारी परेशानी होती थी। मौके पर कामिल डांग, मसीदास लुगुन आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...