चतरा, जुलाई 1 -- टंडवा निज प्रतिनिधि। आम्रपाली से प्रभावित कुमरांग कला गांव में सिमरिया विधायक उज्जवल दास के प्रयास से नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। बताया गया कि ट्रांसफार्मर खराब होने से गांव में बिजली व्यवस्था पुरी तरह ठप हो गई थी। इसके कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसकी सूचना पर सिमरिया विधायक उज्जवल दास ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बिजली विभाग से बात करके कुमरांग कला गांव में 25 केवी का ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाया। गांव में बिजली बहाल होते ही ग्रामीण पंकज साव, मकुंद साव, ईश्वरी प्रजापति, विनोद साव समेत अन्य लोगों ने विधायक के प्रति आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...