बरेली, मार्च 7 -- क्योलड़िया। सड़क का निर्माण न होने पर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने वाले जरपा मोहनपुर गांव के लोग अब सड़क के निर्माण के लिए अपनी भूमि देने को राजी हो गए हैं। विधायक के मनाने के बाद ग्रामीणों ने सड़क के निर्माण के लिए अपनी भूमि देने की रजामंदी दे दी है। इस भूमि के बदले में उन्हें गांव में स्थित सरकारी भूमि दिलाई जाएगी। गुरुवार को विधायक और तहसीलदार ने गांव पहुंचकर आश्वासन दिया है। जरपा मोहनपुर गांव के पास गुजरने वाली देवहा नदी के कटान से गांव को आने जाने वाली सड़क कटकर नदी में समा गई थी। गुस्साए ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया था। ग्रामीण अपनी भूमि देने को तैयार नहीं थे। अब विधायक डा. एमपी आर्य के मनाने पर ग्रामीण सड़क के लिए अपनी भूमि देने को राजी हो गए। गुरुवार को तहसीलदार दुष्यंत कुमार के साथ विधायक डा. एमपी...