पीलीभीत, अगस्त 21 -- पीलीभीत। लोनिवि गेस्ट हाउस में डीएम ज्ञानेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधियों ने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। पूरनपुर विधायक के प्रतिनिधि ने पूरनपुर एसएचओ की कार्यप्रणाली को लेकर शिकायत की। इस पर एसपी अभिषेक यादव ने विस्तृत जानकारियां लीं। गन्ना राज्यमंत्री के प्रतिनिधि सुनील मिश्रा ने नगर में सड़कों के गढ्ढे भरवाने की मांग की। उन्होंने चौराहों, सड़कों पर प्रकाश व्यवस्था को लेकर बात उठाई। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर किए जाने का सुझाव दिया। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.दलजीत कौर ने निर्माणाधीन हरदोई नहर के पुल निर्माण के कार्यों में तेजी कराते हुए निर्माण कार्य पूरा कराने की बात कही। ताकि आमजनता को जाम से निजात मिल सकेगी। पूरनपुर के विधायक के...