कानपुर, अक्टूबर 31 -- कल्याणपुर, संवाददाता। कल्याणपुर के आवास विकास तीन में दुकानदार को अगवा कर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने विधायक के पीआरओ समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पीआरओ ने अपने साथियों के साथ दुकानदार को कार से अगवा कर लात घुसों व बेल्ट से जमकर पीटा था। मारपीट में घायल युवक को इलाके के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आवास विकास तीन निवासी अवधेश पाल अंबेडकरपुरम सेक्टर पांच में चाय की दुकान चलाते हैं। पत्नी राधा ने बताया कि बुधवार रात पति अवधेश दुकान पर थे। तभी खुद को एक विधायक का पीआरओ बताने वाले गौरव बाजपेई , टीटू मिश्रा व कुलदीप कुरील अपने अन्य साथियों के साथ वहां पहुंचे और दुकान के पीछे शराब पीने लगे। आरोप है कि विरोध करने पर दबंगों ने अवधेश को कार से अगवा कर पनकी नहर पटरी रोड पर सुनसान जगह ले गए। वहां द...