कानपुर, नवम्बर 18 -- कल्याणपुर, संवददाता। कल्याणपुर में एक विधायक के पीआरओ ने वकील के घर के बाहर जमकर गाली गलौज करते हुए धमकी दी। साथ ही पीड़ित वकील ने दबंग पर फायरिंग करने का भी आरोप लगा घटना की तहरीर पुलिस को दी है। कल्याणपुर की आवास विकास तीन के सेक्टर पांच निवासी प्रशांत मिश्रा पेशे से वकील है। प्रशांत शनिवार रात वह पत्नी रूबी के साथ जरूरी काम से बाहर गए थे। इसी दौरान रात करीब 11 बजे खुद को एक विधायक का पीआरओ बताने वाले युवक अपने साथियों के साथ उनके मोहल्ले पहुंचा, जहां कथित पीआरओ ने उनके घर के नीचे खड़े होकर गाली गलौज करते हुए धमकी दी। आरोप है कि इस दौरान दबंग ने फायरिंग भी की। हालांकि सीसी कैमरे में कैद हुई घटना में दबंग फायरिंग करते हुए नहीं दिख रहा है। कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले की जांच कर आरोपितों के खिलाफ विधिक कार्र...