कानपुर, अक्टूबर 30 -- कल्याणपुर के आवास विकास-3 में खुद को विधायक का पीआरओ बताने वाले युवक ने दबंग संग मिलकर एक दुकानदार को इस कदर बेहरमी से पीटा कि उसकी पसलियां टूट गईं। इसके बाद आरोपी धमकी देते हुए चले गए। परिजनों ने घायल पड़े दुकानदार को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मामला विधायक के पीआरओ से जुड़ी होने के चलते परिजन भी खौफ में है और तहरीर देने से डर रहे हैं। इस मामले में रावतपुर थाना प्रभारी ने कहा कि पीड़ित की ओर से तहरीर नहीं मिली है। घटना की जांच की जा रही है। आवास विकास तीन निवासी अवधेश इलाके में चाय की दुकान चलाते हैं। बुधवार रात अवधेश का खुद को एक विधायक का पीआरओ बताने वाले युवक और उसके दबंग साथी से लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। इस बात से भड़का युवक गुरुवार की दोपहर इलाके के दबंग साथी को लेकर अवधेश की दुकान पर पहुंचा और अवधेश को ब...