घाटशिला, सितम्बर 7 -- पोटका। विधायक संजीव सरदार के सार्थक प्रयास से प्रखंड के 6 टैग जन वितरण प्रणाली दुकान से संबंध दो माह का बकाया खाद्यान्न लाभूकों मिलेगा। एनआईसी रांची द्वारा इस संबंध में टैग जविप्र दुकानदारों को दो माह के बकाया खाद्यान्न का आबंटन अक्टूबर माह के स्वीकृत कर दिया है। यह जानकारी फेयर प्राइस शोप डीलर एसोसिएशन के पोटका प्रखंड कमेटी के अध्यक्ष अनवर अली ने रविवार को हल्दीपोखर में प्रेसवार्ता कर दिया। उन्होंने कहा कि एनआईसी द्वारा पोटका के 7 टैग जविप्र दुकानदारों द्वारा भूलवश एक ही ईपोस मशीन से बीते माह जुलाई व अगस्त का खाद्यान्न का वितरण कर दिया गया था। इससे वितरण सौ प्रतिशत से ज्यादा हो गया। नियमत: टैग दुकानदारों को दो ईपोस मशीन ( स्वयं तथा टैग दुकान) से अलग-अलग वितरण करना चाहिए। इस कारण एनआईसी सात टैग जविप्र दुकानदारों का ट...