हजारीबाग, जुलाई 11 -- बड़कागांव , प्रतिनिधि प्रखंड के कांडतरी पंचायत अंतर्गत ग्राम महुदी टोला सतबहिया डैम नाला पर शिवाडीह हेंदेगिर की मुख्य सड़क पर बना पुलिया भारी बारिश के कारण पूरी तरह से टूट गया था।जिसकी खबर हिन्दुस्तान में छपने के बाद टूटी पुलिया मामले को लेकर बड़कागांव विधायक रौशनलाल चौधरी ने डीसी को पत्र लिखा। विधायक का पहल पर पुलिया बनकर तैयार हो गया। पिछले मूसलाधार बारिश से सतबहिया पुल पूरी तरह टूट कर बह गया था।जिसके कारण कई पंचायत के लोगों का आवागमन पूरी तरह बंद हो गया था।जिसमें पलांडू , कुंदरू , चेलंदाग सहित दर्जनों गांव के लोगों का संपर्क सीधे प्रखंड मुख्यालय से टूट गया था।वहीं विद्यार्थियों को स्कूल पहुंचने एंव लोगों को आने जाने मे काफी परेशानीयो का सामना करना पड़ता । स्कूली बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे थे। विधायक के पहल पर आवाग...