सिमडेगा, अगस्त 8 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। विधायक विक्सल कोनगाड़ी के निर्देश पर उनके प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को हाथी प्रभावित गांव का भ्रमण किया। कांग्रेस नेताओं ने पीड़ित ग्रामीणों के बीच चावल और तिरपाल का वितरण किया। बताया गया कि गुरुवार की रात घुटबहार पंचायत के बेड़ाटोली निवासी बिरेन कुंडलना और त्योफिल जोजो वही राजबासा पंचायत के केसरा में प्रमोद केरकेट्टा का घर को तोड़ कर अनाज चट कर गए। मौके पर जॉनसन डांग, मो कारू, फ्रांसिस बिलुंग, सुकवान जोजो, सुनील जोजो, सुभाष बडिंग आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...