रांची, जुलाई 10 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार- कोयलांचल क्षेत्र के निकट बुंडू पंचायत के खपिया गांव के टोला सुखलकठवा में बड़कागांव विधायक रौशन लाल चौधरी के पहल पर 63 केबी का ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया गया। इसका विधिवत उद्घाटन आजसू पार्टी के केरेडारी प्रखंड सचिव मोहन कुमार ने नारियल फोड़कर और फीता काट कर किया। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि बड़कागांव विधायक ग्रामीणों की हर समस्याओं का समाधान करने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह से ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण पूरे गांव अंधकार में था, जिसकी जानकारी लोगों ने स्थानीय विधायक रौशनलाल चौधरी को दी। विधायक ने तत्काल करवाई करते हुए विभाग से संपर्क कर 63 केबी का ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया। ट्रांसफार्मर का स्विच ऑन होते ही गांव के लोगों में खुशी देखी गई। इ...