बोकारो, सितम्बर 28 -- जरीडीह प्रखंड के चिलगड्डा पंचायत के कुक्कूरतोपा में गांव में कुछ दिन पहले ट्रांस्फार्मर जलने से पूरा गांव अंधेरे के साथ उमस गर्मी की परेशानी से जुझ रहे थे। ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिह के पहल पर शनिवार को गांव में 63 केवी का नया ट्रांसफार्मर लगाया। गांव में बिजली बहाल होने से लोगों के चेहरे में खुशियो की लहर दौड़ पडी। वही ग्रामीणो ने विधायक के प्रति अभार व्यक्त किया। मौके पर मुखिया संतोष महतो, काली हेम्ब्रम, विधायक के निजी सचिव बिनोद महतो, राजेश सिंह, आयुष माथुर सहित ग्रामीण शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...