चतरा, अगस्त 10 -- हंटरगंज निज प्रतिनिधिहंटरगंज के असनाडाहा गांव में एक साल बाद विद्युत आपूर्ति बहाल होने पर गांव में जश्न का माहौल देखने को मिला। शनिवार को विधायक जनार्दन पासवान गांव में नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराकर विद्युत आपूर्ति बहाल करने का काम किया। ट्रांसफार्मर का उद्घाटन करने पहुंचे विधायक का गांव के सैकड़ो ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान गांव के ग्रामीण ढोल बाजे के साथ झूमते नजर आए। मालूम हो कि पिछले एक वर्ष से गांव में अंधेरा छाया हुआ था। 5 दिन पूर्व इसकी जानकारी ग्रामीणों के द्वारा विधायक जनार्दन पासवान को दी गई। ग्रामीणों की समस्या को सुनने के बाद विधायक ने इस पर गंभीरता दिखाते हुए गांव को तत्काल नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने का काम किया। गांव में 1 वर्ष बाद विद्युत आपूर्ति बहाल होने की खुशी ग्रामीणों में देखने को बन रह...