पूर्णिया, मई 21 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। विधायक कृष्ण कुमार ऋषि के नेतृत्व में बनमनखी रेलवे जंक्शन परिसर से भारतीय सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकल गई। सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, छात्र, युवाओं एवं स्थानीय लोगों ने भाग लिया। मौके पर विधायक ने कहा कि बीते 22अप्रेल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमला की प्रतिक्रिया में देश के वीर सैनिकों द्वारा 7 मई को पाकिस्तान के आतंकवादी शिविर को ध्वस्त किया गया तथा सैनिकों ने पाकिस्तान में घुस उसके प्रतिरक्षा प्रणाली को भी ध्वस्त कर दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने जिस प्रकार से आतंकवादी एवं उनके पनाहगारों को ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से मुंहतोड़ जवाब दिया है उस शौर्य एवं पराक्रम को दुनिया ने देखा है। तिरंगा यात्रा बनमनखी रेलवे दुर्गा मं...