जहानाबाद, जुलाई 9 -- अरवल, निज संवाददाता। बिहार बंद की सफलता को लेकर महागठबंधन के नेताओं के द्वारा मंगलवार को मसाल जुलूस निकला गया जिसका नेतृत्व स्थानीय विधायक कॉ महानंद सिंह ने किया। मसाल जुलूस शहर के सभी प्रमुख मार्ग होते हुए प्रखंड परिषद तक निकल गया एवं सभी लोगों से अपील की गयी कि चक्का जाम को पूरी तरह से सफल बनाएं एवं सभी लोग सहयोग करें। इस अवसर पर भाकपा माले के जिला सचिव कॉ जितेंद्र यादव, महागठबंधन के नेता अर्जुन यादव, अभय यादव, संजय यादव, देवी दयाल यादव समेत महागठबंधन के कई नेता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...