साहिबगंज, मई 27 -- राजमहल। झामुमो पार्टी के निर्धारित कार्यक्रम के तहत सरना धर्म कोड /आदिवासी कोड को लेकर जिला मुख्यालय में आयोजित धरना प्रदर्शन में भाग लेने के लिए राजमहल विधायक मो ताजुद्दीन उर्फ एम टी राजा के नेतृत्व में राजमहल नगर ,प्रखंड , और उधवा, तीनपहाड़ आदि क्षेत्र के हजारों कार्यकर्ता स्थानीय बालू प्लॉट से बाइक, चार पहिया आदि अन्य वाहनों से झामुमो पार्टी के झंडा बैनर लगाकर रवाना हुए। मौके पर विधायक प्रतिनिधि मो मारूफ, नगर अध्यक्ष मो आजाद,अयुब अली, मुर्शीद रजा, बारीक शेख, अली कमिशन, विश्वजीत मंडल, आदि अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...