मिर्जापुर, अक्टूबर 10 -- जमालपुर। क्षेत्र के किसानों ने चुनार के विधायक अनुराग सिंह से बुधवार को मुलाकात कर क्षेत्र के झिलवा बड़ौला नाले में उगे झाड़ झंखाड़ को सफाई कराए जाने की मांग की। जिससे किसानों कि डूबी हुई धान की फसलों को राहत मिल सके और बाढ़ का पानी बगैर अवरोध का तेजी से निकल जाए। गड़ई नदी के टूटे तटबंध से क्षेत्र के हरदी, सहिजनी, मदरां, रीवां, शाहपुर माफी,मीरपुर, जोगवां, सेमरा तेतरिया कलां खुर्द रेरूपुर, खिरौड़ी, मीरपुर, कैमारसूलपुर, हरिहरपुर धारा, महादेव पुल सहेवां, महेवां गांवों की धान और सब्जी की फसल पानी में डूबकर खराब हो रही है। बाढ़ के पानी के कारण रीवां -मदरा मार्ग पर भी आवागमन बंद हो गया है। ग्रामीणों की मांग पर चुनार विधायक ने बंधी डिविजन के अधिशासी अभियंता से वार्ता कर तत्काल ग्रामीणों की समस्या को हल करने का निर्देश दि...