सिद्धार्थ, नवम्बर 28 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज कस्बा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का विधायक सैयदा खातून ने गुरुवार को औचक निरीक्षण किया। यहां पर तैनात डॉक्टर ड्यूटी से नदारद रहे। विधायक ने उच्चाधिकारियों से डॉक्टर के अनुपस्थित होने व अन्य कर्मियों के संबंध में फोन से बात की। विधायक सैयदा खातून ने गुरुवार को दिन में 11:30 बजे डुमरियागंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने देखा कि ड्यूटी वार्ड में चिकित्सक की कुर्सी खाली है। मौके पर मौजूद फार्मासिस्ट पवन श्रीवास्तव ने बताया कि प्रभारी चिकित्सक आज आए नहीं है। इसके बाद अन्य कक्षों में भ्रमण कर दवा के रखरखाव, लैब आदि की व्यवस्था को परखा। परिसर में फैली गंदगी को लेकर नाराजगी जताई और रात को अंधेरा रहने को लेकर नगर पंचायत के जिम्मेदारों से लाइट ठीक करान...