बदायूं, जून 11 -- बदायूं, संवाददाता। भाजपा के मंडल अध्यक्ष अजय मथुरिया द्वारा पालिका के निर्माण कार्यों के शिलापट पर सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता का नाम न होने की की गई शिकायत को प्रशासन ने झूठा करा दिया। शासन को भेजी रिपोर्ट में जिला प्रशासन की ओर से कहा गया, शिकायत गलत तरीके से की दी गई। शिलापट्टों पर मुख्यमंत्री और विधायक का नाम दर्ज है। विदित हो, नगर पालिका द्वारा कराए गये विकास कार्यों के अनावरण, शिलान्यास के शिलापट्टों पर मुख्यमंत्री, सदर विधायक का नाम न लिखवाने की शिकायत शासन स्तर पर की गई थी। जिस पर शासन ने डीएम से रिपोर्ट मांगी थी। सिटी मजिस्ट्रेट और नगर पालिका के प्रभारी ईओ ने भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय मथुरिया की शिकायत पर शासन को रिपोर्ट भेज दी है। जिसमें कहा, नगर में जो भी वर्तमान में विकास कार्य कराये जा रहे हैं उनमें विधायक का ...