लखनऊ, अगस्त 11 -- लखनऊ, संवाददाता। काकोरी के करीमाबाग में सड़क किनारे लगा विधायक के नाम का शिलापट दबंगों ने तोड़ कर अपशब्द बोले। यह आरोप लगा एक युवक ने काकोरी थाने में ग्राम प्रधान समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। काकोरी पुलिस जांच कर रही है। काकोरी के करिमाबाद निवासी आदित्य कुमार के मुताबिक सड़क किनारे विधायक जय देवी के नाम का शिलापट लगा था। जिसे गांव के ही जयकरन रावत, ज्ञानचन्द्र व रवि राजपूत ने तोड़ दिया। इतना ही नहीं इसके बाद आरोपियों ने विधायक को अपशब्द बोला। आरोपियों को ग्राम प्रधान अनिल कुमार संरक्षण दे रहे हैं। इंस्पेक्टर काकोरी सतीश राठौर के मुताबिक आरोपी प्रधान अनिल कुमार समेत चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...