रुड़की, जनवरी 26 -- आज उत्तराखंड में पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन ने अपने समर्थकों संग रायफल- पिस्टल के साथ रुड़की में विधायक उमेश कुमार के कार्यालय कैंप पर अंधाधुंध फायरिंग की थी। इसके बाद उनका एक वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो नेहरू कॉलोनी थाने में हिरासत के दौरान का है। इसमें वो पुलिसकर्मियों के साथ हंसी-मजाक करते हुए नजर आ रहे हैं। पूर्व विधायक चैंपियन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब उन्हें देहरादून से हरिद्वार लेकर चली गई है। वीडियो में बीजेपी नेता चैंपियन पुलिस वालों से हंसी मजाक करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में वो कहते नजर आ रहे हैं कि हमपर कई मुकदमे हैं। एक दो और हो जाएंगे कोई बात नहीं। इसके बाद किसी की आवाज आती है कि वो तो सारे कटवा लिए आपने। तो सारे लोग ठहाका मारकर हंसने लगते हैं। यह भी पढ़ें- मर्द ...