आरा, सितम्बर 27 -- -विभाग की ओर से चार दिनों में कार्य कराने के आश्वासन पर हटाया गया जाम अगिआंव, संवाद सूत्र। अगिआंव के भाकपा माले विधायक शिव प्रकाश रंजन के नेतृत्व में माले कार्यकर्ता शनिवार को वरुणा चौक के पास सड़क पर उतर आरा-सहार मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। नोनउर-वरुणा ग्रामीण सड़क की मरम्मती और निर्माण की मांग लंबे समय से ग्रामीण कर रहे थे । इसके लिए धरना-प्रदर्शन भी किया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई । इसके बाद ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए शुक्रवार को विधायक की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर शनिवार की सुबह आरा - सहार मुख्य मार्ग को तब तक जाम रखने की बात कही गई, जब तक नोनउर - वरुणा सड़क बन नहीं जाती। जाम की भनक लगते ही जिला प्रशासन की ओर से उक्त जर्जर सड़क पर बड़ी-बड़ी मशीनें उतार दी गईं और गड्ढों की भराई की जाने लगी। तय समय पर विधायक औ...