गिरडीह, अगस्त 19 -- जमुआ। जमुआ विधायक मंजू कुमारी द्वारा जमुआ ब्लॉक के सभागार में मासिक जनता दरबार में दरबारियों की भरमार रही। कुछ गरीब ग्रामीणों ने पीएम आवास, पेंशन, पीएम किसान, मंईयां सम्मान योजना, दाखिल खारिज, राजस्व कर्मचारियों की मनमानी और धनवार के वेंडर द्वारा जमुआ में कार्य किए जाने के खिलाफ आवेदन आए। कुल 92 आवेदन आए। विधायक मंजू कुमारी ने कहा कि जनता की लड़ाई वह लड़ेगी। कहा कि जनमुद्दों पर वे चुप नहीं रह सकती। कहा कि गरीबों, शोषितों, दलितों की आवाज को दबाना चाहे तो दबने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि कैंप लगाकर दाखिल खारिज करें। हालांकि जनता दरबार में जनता कम दरबारी ज्यादा दिखे। जनता दरबार में पंचायत सचिवालयों के सशक्तिकरण, जन वितरण के गोदाम को गोलोडीह से जमुआ लाने, सोशल मीडिया पर लगाम लगाने, निजी स्कूलों की मनमानी रोकने एवं जमुआ में...