रुडकी, मार्च 3 -- खानपुर विधानसभा के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर 26 जनवरी को हुई फायरिंग के मामले में सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने फरार चल रहे एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। पुलिस इससे पहले इस मामले में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन समेत पांच आरोपियों को जेल भेज चुकी है। सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी कुश मिश्रा ने बताया कि 26 जनवरी को विधायक उमेश कुमार के निजी सहायक जुबैर काजिमी द्वारा एक मुकदमा दर्ज कराया गया था। आरोप था कि 26 जनवरी के दिन खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन व उनके समर्थकों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था। जांच पड़ताल के साथ ही पुलिस ने उसी दिन पूर्व विधायक चैंप...