दुमका, अप्रैल 22 -- दुमका। झारखंड प्रदेश स्वास्थ्य सहिया कर्मचारी संघ जिला दुमका की बैठक सोमवार को इंडोर स्टेडियम परिसर में जिला अध्यक्ष ज्योति मुर्मू जिला उपाध्यक्ष फुल मनी हेंब्रम जिला सचिव मरियम टुडू के अध्यक्षता में आयेाजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में संघ के जिला संरक्षक विजय कुमार दास शामिल हुए। बैठक में दुमका, मसलिया, रामगढ़, काडीकुड़, गोपीकांदर, सरैयाहाट, रानेश्वर, जामा, जरमुंडी, शिकारीपाड़ा प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष, प्रखंड सचिव, प्रखंड कोषाध्यक्ष, प्रखंड उपाध्यक्ष एवं सभी पंचायत के संघ के पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि बढ़ोतरी मानदेय लागू करने को लेकर सत्ताधारी विधायक के आवास में दो घंटा का धरना देकर मांग पत्र दिया जाएगा। जिसमें विधायक डॉ. लुईस मरांडी के आवास में 3 मई को, विधायक आलोक सोरेन के...