बदायूं, अप्रैल 14 -- सहसवान विधानसभा से सपा विधायक ब्रजेश यादव ने सड़क निर्माण में गुणवत्ता में अनदेखी का आरोप लगाया है। इसकी लिखित शिकायत की। शिकायत के क्रम में एक्सईएन निर्माण खंड पीडब्ल्यूडी ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी है। सहसवान विधायक ने कहा कि सहसवान-नाधा-इस्लामनगर रोड के निर्माण में मानकों की अनदेखी की जा रही है। 19 किलोमीटर सड़क पर सीसी का काम चल रहा है। नाधा में ठेकेदार ने बिना बेसकोट के ही सीसी बना दी। एक्सईएन देवपाल सिंह ने शिकायत के क्रम में इस मामले में तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाकर जांच के निर्देश दिये हैं। एक्सईएन ने जांच कमेटी में एई रवि कुमार यादव, पुष्पेंद्र कुमार और जेई रामगोपाल गौतम शामिल हैं। इधर विधायक ने कहा है कि अगर शिकायत पर कार्रवाई नहीं की गयी तो इस मामले को विधानसभा में उठाएंगे। एक्सईएन देवपाल सिंह ने ...