अयोध्या, सितम्बर 27 -- अयोध्या, संवाददाता। रुदौली विधायक रामचन्दर यादव की शिकायत पर एसडीएम रुदौली विकासधर से स्पष्टीकरण मांगा गया है। स्पष्टीकरण शासन के नियुक्ति विभाग ने मांगा है। जिसमें उन्हें जवाब देने के लिए सात दिन का समय दिया गया है। पत्र में विधायक द्वारा विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष की गई शिकायत का जिक्र है। जिसमें नौ अगस्त को राहत सामग्री वितरण में एसडीएम के विलम्ब से पहुंचने में लेट हुआ व 16 अगस्त दो युवको के डूबने की घटना में एसडीएम 24 घंटे बाद पहुंचे। दोनो घटनाओं में विधायक के प्रति उनका व्यवहार सही नहीं था। 18 अगस्त को तहसील दिवस के अवसर पर जनसुनवाई मंच पर विधायक की कुर्सी व नेमप्लट हटा दी गई। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि शासन स्तर पर उपजिलाधिकारी रुदौली से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...