रामगढ़, मई 29 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना क्षेत्र के बरियातु पंचायत के कामता स्थित ब्रह्मपुत्रा मेटालिक प्राइवेट लिमिटेड के मालिक बदलने के बाद विस्थापित रैयतों और प्लांट के खरीदार मालिक के बीच जारी गतिरोध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विस्थापित रैयत पिछले दस दिनों से आन्दोलनरत हैं। आक्रोशित रैयत व वर्कर प्लांट के मुख्य गेट को जाम कर उत्पादन को ठप कर दिया हैं। इस मामले को लेकर बुधवार को विधायक ममता देवी की मौजूदगी में रैयतों व प्लांट के नए मालिक के बीच समझौता वार्ता जारी है। ग्रामीणों ने नए मालिक के समक्ष अपने 35 सुत्री मांग पत्र सौंपा है। दिन भर की मैराथन बैठक के बावजूद समाचार लिखे जाने तक हो हंगामें के बीच करीब 10 मांगों पर विचार विमर्श हो सका था। जिससे चर्चा होने लगी कि पूरी रात बीत जाने के बाद भी मा...